Home Pyar ka gyan लड़की को Impress करने वाले Message in English 

लड़की को Impress करने वाले Message in English 

0
लड़की को Impress करने वाले Message in English 

दोस्तों ज्यादातर लड़कियां इंग्लिश में बात करती है ऐसे में अगर आप उनसे हिंदी में बात करते हैं तो आप लड़की को इंप्रेस नहीं कर पाएंगे इसके लिए आपको लड़की से इंग्लिश में बात करनी होगी पर जैसा कि आपको पता है आज कल लड़के लड़की की सभी बातें सोशल मीडिया पर ही हो जाती हैं तो अगर आप लड़की को Impress करने वाले Message in English सीख जाते हैं, तब आपको लड़की को पटाने में कोई खास दिक्कत नहीं होगी।

ऐसा नहीं है कि सिर्फ अपने क्रश को ही आप ये मैसेज भेज सकते हैं अगर लड़की आपकी गर्लफ्रेंड बन चुकी है तब अपना प्यार उसे जताने के लिए भी आप इन messages का इस्तेमाल उनका दिल छूने के लिए कर सकते हैं। इस आर्टिकल में मैंने इंग्लिश में लड़की को इंप्रेस करने के लिए किए जाने वाले हर तरह के मैसेज की जानकारी दी हैं, वो भी अलग category में! तो आप को जो मैसेज अच्छा लगे वह आप लड़की को भेज सकते हैं। ‌

लड़की को Impress करने वाले Message | आप भी try करें

लड़की को इंप्रेस करने के लिए भेजे जाने वाले मैसेज भी कई अलग-अलग तरह के होते हैं! जहां कुछ मैसेज छोटे और direct होते हैं वही कुछ मैसेज बड़े पर heart touching होते हैं। तो आप अपनी गर्लफ्रेंड को या फिर क्रश को जिस तरह के मैसेज भेजते हैं आप वैसे ही मैसेज इंग्लिश में यहां से सिलेक्ट कर लीजिए क्योंकि अगर आप अपनी गर्लफ्रेंड को यह मैसेज भेजेंगे तो वह बहुत खुश होगी।

Ladki impress करने वाले short message

You are my Prayer.

मतलब – तुम मेरी मन्नत हो! 🥰

You are Oxygen of my Life.

मतलब – तुम मेरी जिंदगी की ऑक्सीजन हो ! 🤩

You are the one who I have in my heart.

मतलब – तुम वो हो जो मेरे दिल में रहती है! 😊

You fill my empty heart with love

मतलब – मेरे खाली दिल को तुम अपने मोहब्बत से भर चुकी हो‌। 😘

My day starts after your good morning message.

मतलब – तुम्हारे गुड मॉर्निंग मैसेज को देखने के बाद ही मेरा दिन शुरू होता है। 😜

You are sun of my little World.

मतलब – तुम मेरी छोटी सी दुनिया की रोशनी हो। 🤗

You are Thirst of my Passion.

मतलब – तुम मेरे Passion की प्यास हो! 😉

You are Rain of my Joy.

मतलब – तुम मेरी खुशियों की बारिश हो! 😋

You are Address of my Crush.

मतलब – तुम मेरे क्रश का एड्रेस हो यानी कि तुम ही मेरा क्रश हो! 🥰

इस तरह के इंग्लिश मैसेज लड़की को भेजने से पहले आप एक बार यह पक्का कर लीजिए कि लड़की आपको पसंद करती है कि नहीं क्योंकि यह सारे मैसेज बहुत डायरेक्ट हैं अगर आप लड़की को यह मैसेज कर देंगे तो उसे आपके फिलिंग्स का अंदाजा हो जाएगा।

Ladki impress करने वाले long messages

जैसा कि मैंने आपको बताया, लड़की को आप छोटे मैसेज करके भी इंप्रेस कर सकते हैं और बड़ी मैसेज करके भी पर जो बड़े मैसेज होते हैं! वो लड़कियों के दिल को ज्यादा touch करती हैं। तो अगर आपको भी लंबे मैसेज करके लड़की को इंप्रेस करना है तब आप नीचे दिए गए मैसेज में से अपने पसंद का मैसेज चुन सकते हैं –

I’m having one of those days that make me realize how lost I’d be without you.

आज कल मुझे एहसास हो रहा है कि तुम्हारे बिना मैं कितना अधुरा महसूस करता हूं!

My thoughts are free to go anywhere, but it’s surprising how often they head in your direction.

वैसे तो मैं कुछ भी सोच सकता हूं, पर फिर भी मेरा मन घूम फिर कर तुम्हारे बारे में ही सोचने लगता है।

Loving you is like breathing. I can’t stop and it’s necessary for my survival.

तुम्हें चाहना बिल्कुल सांस लेने जैसा हैं मैं इसे बंद नहीं कर सकता क्योंकि यह मेरे जीने के लिए जरूरी है।

Explaining to you how much and why I love you, would be like me describing how water tastes. It’s impossible.

तुम्हें यह बताना कि मैं तुमसे कितना प्यार करता हूं और क्यों प्यार करता हूं यह बिल्कुल वैसा है जैसे पानी को टेस्ट करके बताना, मतलब ये नामुमकिन है। 🤎

I want to be your favorite hello, and hardest goodbye.

मैं तुम्हारा सबसे फेवरेट favorite hello और सबसे मुश्किल goodbye बनना चाहता हूं ताकि जब भी मैं तुम्हें

Hello बोलूं, तुम मुझसे बात किए बिना रह ना सको और तुम मुझे जल्दी goodbye बोल ना सको। ❤️

I never ever thought I’d like you this much and I never planned to have you on my mind this often.

मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं तुमसे इतना ज्यादा प्यार करूंगा और हर बार सिर्फ तुम्हारे बारे में सोच लूंगा।

I love the way you love me.

जिस तरीके से तुम मुझे प्यार करती हो मुझे उस तरीके से प्यार है!

Your cute smile can melt even the icy heart, which I have had before I met you. Thanks for all the happiness that you gave me, I love you so much.

तुम्हारी प्यारी स्माइल किसी का भी पत्थर दिल पिघला सकती हैं, जैसे तुमने मेरा पिघलाया है। मुझे इतनी सारी खुशियां देने के लिए तुम्हारा शुक्रिया मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं!

इस तरह के मैसेज लड़कियों को बहुत ही आसानी से इंप्रेस कर देते हैं तो आपको जब भी लड़की को इंप्रेस करना हो तब उसे दिल को छू लेने वाले लंबे मैसेज कीजिए।

« लड़की से I Love You कैसे बुलवाए ? जानिए लड़की के दिल मे प्यार कैसे जगाएं? 

Ladki impress karne Wale message in English list

Every love story is beautiful … but ours is my favorite!”

I love seeing you happy and my biggest reward is seeing you smile.

You have no idea the amount of happiness you brought into my life.

My love for you keeps increasing every second.

अंतिम शब्द 

दोस्तों मुझे उम्मीद है कि लड़की को Impress करने वाले Message in English के बारे में जानने के बाद आप आसानी से इस तरह के मैसेज लड़की को भेजकर उसे इंप्रेस कर पाएंगे। अगर यह जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर कीजिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here