
जब किसी को किसी से प्यार होता है तब उसे ऐसा लगता है कि उसे दुनिया की हर चीज मिल गई है लेकिन फिर कुछ दिन अपने पार्टनर के साथ रहने के बाद उसे एहसास होता है कि यह प्यार नहीं बल्कि अट्रैक्शन है! यहां पर उसे एहसास होता है कि उसका पार्टनर उसे सच में प्यार नहीं करता बल्कि बस ऐसे ही उसके साथ हैं! आजकल लोग प्यार से ज्यादा टाइम पास करते हैं इसलिए बहुत से लोगों के मन में सवाल आता है कि झूठे प्यार को कैसे पहचाने ?
क्योंकि प्यार में पड़ने के बाद जरूरी नहीं कि दोनों ही पार्टी प्यार करने का दिखावा करें हो सकता है कि किसी एक को सच्चा प्यार हो लेकिन ऐसे क्या होता है कि जो लोग सच्चा प्यार करते हैं उनका दिल तोड़ जाता है और फिर को दोबारा प्यार करने की हिम्मत नहीं कर पाते हैं। पर झूठे प्यार को कैसे पहचाने ? इस आर्टिकल को पढ़कर आप आसानी से एक सच्चा प्यार और झूठे प्यार में फर्क करना सीख जाएंगे। जो आपको आगे जिंदगी में बहुत मदद करेगी।
Table of Contents
झूठा प्यार क्या होता है?
बहुत लोग कहते हैं कि प्यार तो बस प्यार होता लेकिन ऐसा नहीं है हालांकि प्यार एक बहुत ही खूबसूरत एहसास है लेकिन फिर भी लोग इसमें अपने मतलब के लिए दूसरों को hurt करते हैं और सिर्फ फायदा उठाने के लिए ही प्यार करने का ढोंग करते हैं ऐसा नहीं है कि सिर्फ लड़की ही आशा करती हैं या लड़के हैं करते हैं बल्कि यह चीज दोनों तरफ से ही होता है।
इसलिए प्यार में हाथ में पट्टी बांध लेना बहुत बड़ी बेवकूफी है! आपको हमेशा उस इंसान के साथ रहना चाहिए जो आपसे सच में प्यार करता हूं ना कि उस इंसान के जो बस आपसे प्यार करने का दिखावा कर रहा हूं झूठे प्यार का मतलब होता है वह पर जो सिर्फ मुंह से कहा जाता है। लेकिन behaviour में कहीं भी नहीं दिखाई देता। पर झूठे प्यार को पहचानने के जो साइन हमने आपको बताए हैं उस को ध्यान में रखकर आप आसानी से सच्चे प्यार और झूठे प्यार में अंतर पता लगा सकते हैं।
झूठे प्यार को कैसे पहचाने ?
सच्चे प्यार और झूठे प्यार के बीच का अंतर बताने वाली यह 8 sign आपको 1 मिनट में बता देगा कि आपका पार्टनर आपसे सच्चा प्यार करता भी है या नहीं!
1. आप के पार्टनर का आप को बदलने की कोशिश करना
जब दो लोग एक दूसरे से प्यार करते हैं तो वह एक दूसरे के हर कमी और अच्छी चीज के साथ उन्हें एक्सेप्ट करते हैं जो दूसरों को बदल कर हमसे प्यार करते हैं वह प्यार नहीं होता है बल्कि दिखावा होता है क्योंकि प्यार एक ऐसी फीलिंग है जो लोगों को सामने वाले इंसान की हर अच्छी बुरी चीज को एक्सेप्ट करने की ताकत देती हैं और जो लोग सच में प्यार करते हैं वह ऐसा करते भी हैं लेकिन जो लोग ऐसा नहीं करते वह बस झूठा प्यार दिखाने में लग जाते हैं।
Ex – कुछ लड़कियों को हर वक्त मेकअप लगाना अच्छा नहीं लगता है लेकिन ऐसे में उनका बॉयफ्रेंड उन्हें हमेशा रेडी रहने के लिए कहे या फिर सज धज कर रहने को कहा तो इसका मतलब यह है कि उसके बॉयफ्रेंड को लड़की के अंदर की खूबसूरती से नहीं बल्कि सिर्फ बाहर की खूबसूरती से मतलब है।
2. आप के पार्टनर का आप को कंट्रोल करना
प्यार हो जाने के बाद जब लोग रिलेशनशिप में आ जाते हैं तब लड़का और लड़की दोनों का ही एक दूसरे पर बहुत सारा अधिकार हो जाता है लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि दोनों में से कोई भी एक दूसरे की जिंदगी को कंट्रोल करने की कोशिश करें क्योंकि प्यार का दूसरा नाम है आजादी! जो लोग इस चीज को नहीं समझते हैं और हमेशा अपने पार्टनर को कंट्रोल करते रहते हैं वो कहीं ना कहीं अपने पार्टनर को लेकर इनसिक्योरिटी फील करते हैं और उनसे सच्चा प्यार नहीं कर पाते हैं।
Ex – कई बार लड़कियां रिलेशनशिप में आने के बाद अपने बॉयफ्रेंड का दूसरी लड़कियों से बात करना बिल्कुल बंद कर देती है जिसे कहीं ना कहीं उसके बॉयफ्रेंड को अजीब महसूस होता है लेकिन लड़की यह बात नहीं समझती और बस उसके जिंदगी वह कैसे भी करके कंट्रोल करने की कोशिश करती हैं। ऐसा करना सबसे बड़ी गलती है।
3. आपके पाटनर का आप पर शक करना
एक दूसरे से सच्चा प्यार करने वाले लोग एक दूसरे पर आंख बंद कर भरोसा करते हैं वह जानते हैं कि जिस इंसान से वह प्यार करते हैं वो उन्हें कभी भी धोखा नहीं दे सकता है लेकिन अगर आपका पार्टनर हर बात पर आप पर शक करता है तो इसका मतलब यह है कि वह आपसे प्यार नहीं करता है बस वह सिर्फ नाम के लिए आपके साथ है।
Ex- अगर आपकी गर्लफ्रेंड आपके कॉल बिजी आने पर आपसे बेतुका सवाल पूछने लगती है या फिर बार-बार आपको सफाई देने के लिए कहती है तो इसका मतलब यह है कि उससे आपके ऊपर बिल्कुल भरोसा नहीं है और वह बस आप को अपना बनाना चाहती हैं उसे आप से कोई प्यार व्यार नहीं है।
4. आपको कोई priority ना देना
यह बात सच है कि हम जिन लोगों को प्यार करते हैं हम उन्हें अपनी प्रायोरिटी मानते हैं हां कभी-कभी हो जाता है कि लोग अपने काम में व्यस्त हो जाते हैं लेकिन जो लोग एक दूसरे से प्यार करते हैं वह अपने प्यार के लिए समय निकाल ही लेते हैं ऐसे में अगर आपका पार्टनर आपको बिल्कुल टाइम नहीं देता और हर बार आपको avoid कर देता है तो समझ लीजिए कि उसका प्यार झूठा है।
Ex- अगर आपका बॉयफ्रेंड बार-बार आपसे मिलने के डेट को पोस्टपोन कर रहा है और आपसे कॉल पर बात करने की भी उसे फुर्सत नहीं है तो इसका मतलब यह है कि उसकी जिंदगी में आपकी कोई प्रायोरिटी नहीं है और वह बस नाम के लिए आपके साथ हैं।
Related Articles –
किसी लड़की को कैसे भुलाएं ? धोखेबाज लड़की को भुलाने के Best तरीके, आजमा कर देखिए!
किसी लड़की को कैसे जलाए ? ये 12 तरीके किसी भी लड़की को Jealous कर सकते हैं!
प्यार में धोखा देने वाले को कैसे सबक सिखाएं ? अब लड़की रोएगी आप के लिए !
कैसे पता करें प्यार सच्चा है या टाइमपास ?
इन तरीकों से आप जान सकते हैं कि जिस चीज को आप प्यार समझ रहे थे वह प्यार नहीं बल्कि टाइम पास है!
#1. आपके और आपके पाटनर के बीच इमोशनल कनेक्शन ना होना
कई बार लोग एक दूसरे के अट्रैक्शन को प्यार समझ लेते हैं और रिलेशनशिप में भी आ जाते हैं लेकिन फिर उन्हें बाद में एहसास होता है कि जिस चीज को वह प्यार समझ रहे थे वह प्यार नहीं बल्कि अट्रैक्शन थी। अगर आपको अपने पार्टनर के लिए कोई प्यार महसूस नहीं होती है या फिर उसकी कोई चिंता नहीं होती है या आप इमोशनल होने पर उसे याद नहीं करते हैं तो इसका मतलब यह है कि आप से प्यार नहीं करते हैं और अगर आपका पार्टनर भी ऐसा ही करता है तो उसका मतलब यही है कि आप दोनों बस एक झूठे प्यार को निभाए जा रहे हैं।
#2. आपके पाटनर का आप में कोई इंटरेस्ट ना लेना
जब आपके पार्टनर और आप ने मिलकर एक दूसरे को पसंद किया था तब तो आप दोनों ने एक दूसरे से बहुत सी बातें की लेकिन जब आप दोनों रिलेशनशिप में आ गए तब आप दोनों को एक दूसरे में वह इंटरेस्ट नहीं आ रहा है जो पहले था और अगर ऐसा ही हो रहा है तो समझ लीजिए प्यार नहीं है क्योंकि जो लोग प्यार करते हैं उनका इंटरेस्ट एक दूसरे से कभी खत्म नहीं होता है।
#3. आपकी care ना करना
चाहे आप को कोई छोटी सी चोट लगी हो या फिर आपका बड़ा सा एक्सीडेंट हो गया हो अगर आपका पार्टनर आपसे प्यार करता होगा तो वह आपके लिए जरूर चिंता करेगा और आपकी केयर करेगा जो लोग ऐसा नहीं करते हैं वह प्यार नहीं बल्कि टाइम पास करते हैं क्योंकि जो लोग टाइम पास करते हैं उन्हें अपने पार्टनर की कोई चिंता नहीं होती है।
#4. आप को समझने की कोशिश ना करना
सच्चा प्यार करने वाले लोग हमेशा अपने पार्टनर को समझने की कोशिश करते हैं और अपने रिलेशनशिप को अच्छा बनाए रखने के लिए एक दूसरे से बातें करते हैं ताकि उनके बीच में किसी तरह की मिसअंडरस्टैंडिंग ना रहे लेकिन जो लोग टाइम पास करते हैं वो एक दूसरे को समझने की कोशिश नहीं करते हैं! अगर आपका पार्टनर भी आपको नहीं समझता है तो इसका मतलब यही है कि वह आपके साथ टाइम पास कर रहा है प्यार नहीं!
#5. आपकी दिल की बात ना सुनना
जब लोग एक दूसरे को प्यार करते हैं तो वो एक दूसरे को अपने दिल की हर छोटी-बड़ी बात बताते हैं अगर आपका पार्टनर आपके दिल की बात समझने की कोशिश ही नहीं करता है तो इसका साफ मतलब यही है कि वह इंसान आपसे और आपकी फीलिंग से कोई मतलब नहीं रखता है और इस तरह की चीजें सिर्फ टाइमपास की तरफ इशारा करती हैं। क्योंकि सच्चे प्यार करने वाले लोगों के लिए अपने पार्टनर की फीलिंग की बहुत कदर होती है।
#6. आपकी फीलिंग का मजाक उड़ाना
अगर कोई आपके फिलिंग्स का मजाक उड़ा रहा है और आपके दिल की बात कहने पर आपकी बात सुनने की जगह अपनी ही बात कहने लग रहा है तो वह बंदा या बंदी आपके बारे में जानने में या फिर आपकी फीलिंग उसके बाद में बात करने में बिल्कुल इंटरेस्ट नहीं है और उसे इस बात की कोई परवाह नहीं है कि आपके दिल में उसके लिए क्या है और क्या नहीं! प्यार के नाम पर टाइम पास करने वाले लोग ऐसा ही करते हैं तो ऐसे लोगों से बच कर रहिए।
Conclusion
तो दोस्तों यदि कुछ बातें जिसे पढ़कर आप समझ ही गए होंगे कि झूठे प्यार को कैसे पहचाने ? अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर कीजिए क्योंकि आज के वक्त में हर कोई प्यार और टाइमपास / झूठे प्यार के बीच कंफ्यूज है।