Home Pyar ka gyan Girlfriend को Sorry कैसे बोलें? नाराज है तो ऐसे मनाएं

Girlfriend को Sorry कैसे बोलें? नाराज है तो ऐसे मनाएं

0
Girlfriend को Sorry कैसे बोलें? नाराज है तो ऐसे मनाएं

दोस्तों गुस्सा, frustration, Ego के वजह से लोग अपने अच्छे खासे रिलेशनशिप को खत्म कर लेते हैं क्योंकि वो अपने पार्टनर को कभी सॉरी बोलते ही नहीं! लड़कियां फिर भी अपने बॉयफ्रेंड को सॉरी बोल दे लेकिन लड़का अपनी गर्लफ्रेंड को सॉरी नहीं बोलता है क्योंकि उसे पता ही नहीं होता कि Girlfriend को Sorry कैसे बोलें?

 

इसीलिए वह अपनी गर्लफ्रेंड को सॉरी बोलना अवॉइड करता है ताकि उनसे कोई गड़बड़ ना हो! अगर आप देख रहे हैं कि आपकी गर्लफ्रेंड आपसे बहुत ज्यादा नाराज है तो उसे नाराज छोड़ देने की जगह आपको उसे मनाने की कोशिश करनी चाहिए।

क्योंकि जब आप लड़की को मनाते हैं तब लड़की को लगता है कि वो आपके लिए जरूरी है और आप उसे गुस्से में नहीं देख सकते हैं। इसीलिए जब आप की गर्लफ्रेंड गुस्सा हो तो आपको उसे सॉरी बोलना चाहिए और उसे मनाने की कोशिश करनी चाहिए।

गर्लफ्रेंड को सॉरी कैसे बोला जाता है ? इसके बारे में हमने आपको इस आर्टिकल में डिटेल में बताया है तो इस आर्टिकल को पढ़कर आप समझ सकते हैं कि लड़की को सॉरी बोलने का सही तरीका क्या है!

Girlfriend को Sorry कैसे बोलें? अपनाएँ 10 बेहतरीन टिप्स

गर्लफ्रेंड नाराज होकर बैठी है! बात नहीं कर रही या फिर फोन या मैसेज का जवाब नहीं दे रही है, तो आपको नीचे बताए गए तरीके से गर्लफ्रेंड को सॉरी बोलनी चाहिए क्योंकि ऐसे आप आसानी से अपनी गर्लफ्रेंड को सॉरी बोल सकते हैं –

#1. Word के जरिए sorry बोलें 

हमारे शब्दों में बहुत ताकत होती है हम चाहे तो किसी हंसते हुए आदमी को एक पल में गुस्सा दिला सकते हैं या फिर अगर हम चाहे तो एक गुस्से में जूझ रहे आदमी को एक पल में हंसा सकते हैं। ऐसे में अपनी गर्लफ्रेंड को सॉरी बोलने के लिए आप नीचे बताए तरीके का इस्तेमाल कर सकते हैं –

#2. Normally sorry बोले

अगर आपको लग रहा है कि आप से कोई गलती हुई है तो आपको बिना ज्यादा सोचे अपनी गर्लफ्रेंड को सीधे-सीधे सॉरी बोल देना चाहिए। क्योंकि ऐसा करने से आप की जगह आपके गर्लफ्रेंड की नजरों से कम नहीं होगी बल्कि उसे यह समझ आएगा कि आप एक समझदार इंसान हैं जो गलती करने पर खुद ही सॉरी बोल देता है।

#3. Problem को समझकर माफी मांगे

अगर आप देख रहे हैं कि आपके और आपके गर्लफ्रेंड के बीच चीजें सही नहीं हो रही है और आपकी गर्लफ्रेंड बहुत ज्यादा नाराज हो रही है।

तो सिर्फ सॉरी कहने से ही आपका काम नहीं बनेगा बल्कि आपको बकायदा प्रॉब्लम की जड़ तक जाना होगा और प्रॉब्लम को समझकर उसके बाद अपनी गलतियों के लिए माफी मांगी होगी। अगर आप प्रॉब्लम समझ कर पूरे दिल से अपनी गर्लफ्रेंड को सॉरी बोलेंगे तो झट से मान जाएगी।

#4. अपनी गर्लफ्रेंड को अपने Action की वजह बताएं

जाने अनजाने में कभी-कभी हम कुछ ऐसी चीजें कर जाते हैं या कुछ ऐसा कह देते हैं जिससे सामने वाले को बहुत बुरा लगता है। अगर आपने ऐसा ही कुछ किया है तो आपको अपनी गर्लफ्रेंड को बताना चाहिए कि आप के Action के पीछे की वजह क्या थी ?

और आप ने जानबूझकर गलत क्यों किया ? साथ ही आपको अपनी गर्लफ्रेंड को ये भी बताना बताना चाहिए कि आपसे जो गलती हुई है आप उसे भविष्य में कैसे ठीक करेंगे ! जब आप अपनी गर्लफ्रेंड को अपनी हरकतों की वजह बता देंगे तो वह नाराज नहीं रहेगी।

#5. लड़की को थोड़ा वक्त दीजिए।

अगर आप की गर्लफ्रेंड आपसे बहुत ज्यादा गुस्सा है और आपकी कोई भी बात सुनना नहीं चाह रही है तो आपको अपने Action की वजह बताने के बाद उसे थोड़ा टाइम देना चाहिए ताकि वह सारी चीजों को समझ सके और मेंटली खुद को तैयार कर सके।

#6. अलग अलग तरीके से लड़की को Sorry बोले

अगर आप ने लड़की को सीधा सीधा सॉरी बोल दिया है लेकिन लड़की फिर भी आपकी कोई भी बात सुनना नहीं चाह रही है तो आप को लड़की को अलग-अलग ढंग से सॉरी बोलने की कोशिश करनी चाहिए –

#7. Letter लिख कर Sorry बोलें

लड़की का गुस्सा शांत करने के लिए आप उसके लिए एक प्यारा सा लेटर लिख सकते हैं। और हर चीज के लिए सॉरी बोलते हुए अपने प्यार का इजहार कर सकते हैं। क्योंकि इस तरह से सॉरी बोलने से लड़की को गुस्सा कम हो जाता है और वो माफ कर देती हैं।

#8. सबके सामने Sorry बोले

अगर आपने कुछ ऐसा कर दिया है जिसके वजह से लड़की की भरी महफिल में बेज्जती हो गई है या फिर उसकी भावनाओं को ठेस पहुंचा है तो आपको सबके सामने सॉरी बोलना चाहिए क्योंकि जब आपने लड़की का दिल सबके सामने दिखाया है तो माफी अकेले में क्यों ?

अगर आप लड़की का हाथ पकड़कर सबके सामने अपने घुटनों के बल बैठकर उसे sorry कहते है तो मुमकिन है कि लड़की का गुस्सा कम हो जाए और अपने प्यार के लिए वह आपको माफ कर दे। क्योंकि ये बात तो हम सभी जानते हैं कि लड़की जिससे बहुत ज्यादा प्यार करती है वह उससे ज्यादा टाइम तक गुस्सा नहीं रह सकती हैं।

#9. flowers, chocolates या फिर stuffed animals से sorry बोलें

लड़कियों को चॉकलेट, stuffed animals और फूल काफी अच्छे लगते हैं तो अपने नाराज गर्लफ्रेंड को शांत करने के लिए आप लड़की को यह सब देकर उसके गुस्से को कम करने की कोशिश कर सकते हैं।

इन चीजों को देने के साथ आपको अपने गर्लफ्रेंड के लिए एक छोटा सा सॉरी मैसेज भी लिखना होगा। ध्यान रहे आपके मैसेज में आप का प्यार साफ-साफ झलकना चाहिए।

#10. गाना गाकर sorry कहें

अगर आपको गाना गाना आता है या फिर कोई कविता बोलनी आती है तो आप अपनी गर्लफ्रेंड को शांत करने के लिए उसे गाना गाकर भी सुना सकते हैं क्योंकि ऐसे आपकी गर्लफ्रेंड शांत हो जाएगी।

« Girlfriend को किस नाम से बुलाएँ? हमेशा इम्प्रेस रहेगी

« लड़कियों से बात करने के टॉपिक्स | लड़की आपको कभी मना नहीं कर पाएगी!

अंतिम शब्द 

दोस्तों Girlfriend को Sorry कैसे बोलें?  इस सवाल का जवाब आप को इस आर्टिकल में मिल गया होगा अगर यह जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो इसे अपने बाकी दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर कीजिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here