Home Pyar ka gyan Girlfriend को किस नाम से बुलाएँ? हमेशा इम्प्रेस रहेगी

Girlfriend को किस नाम से बुलाएँ? हमेशा इम्प्रेस रहेगी

0
Girlfriend को किस नाम से बुलाएँ? हमेशा इम्प्रेस रहेगी

Girlfriend को किस नाम से बुलाएँ? Relationship में लड़का लड़की एक दूसरे के प्यारे प्यारे नाम रखते हैं क्योंकि ये उनका प्यार दिखाने का तरीका होता है! नाम रखने के मामले में लड़की बहुत आगे होती हैं और अपने बॉयफ्रेंड को हमेशा अलग-अलग प्यारे-प्यारे नाम से बुलाती हैं। पर जब लड़के की नाम रखने की बारी होती हैं।

तब वो अपनी गर्लफ्रेंड का कोई नाम नहीं रख पाता है क्योंकि उनके दिमाग में कोई काम आता ही नहीं है। अगर आप भी अपनी गर्लफ्रेंड के लिए कोई नाम सोच रहे हैं पर आपको नहीं पता कि Girlfriend को किस नाम से बुलाएँ? ? तो आप इस आर्टिकल को पढ़ सकते हैं।

लड़के जब अपनी गर्लफ्रेंड का कोई नाम रखने की कोशिश करते हैं लेकिन उनके दिमाग में कोई नाम नहीं आता तो उन्हें इस बात से बहुत गुस्सा आता है। अगर आप अपनी गर्लफ्रेंड का कोई नाम रखने की कोशिश कर रहे हैं तो आप समझ पा रहे होंगे कि मैं क्या बोलने की कोशिश कर रही हूं! पर आपको इससे परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि बहुत से नाम है जो आप अपनी गर्लफ्रेंड को बोल सकते हैं जिसके बारे में आप आगे जानेंगे।

Girlfriend को किस नाम से बुलाएँ? पूरी जांनकारी 

वैसे तो गर्लफ्रेंड को बुलाने के लिए एक नहीं, हजारों नाम होते हैं पर आप अपनी गर्लफ्रेंड को कौन से नाम से बुलाते हैं ये बहुत ज्यादा मायने रखता है। गर्लफ्रेंड को बुलाने के लिए cute cute, प्यारे प्यारे नाम भी होते हैं और romantic नाम भी होते हैं।

ऐसे में आपको अपनी गर्लफ्रेंड को जिस नाम से बुलाना है आप उसे उस नाम से बुला सकते हैं। नीचे हमने आपको गर्लफ्रेंड को बुलाने के लिए कई अलग अलग नामों की एक लिस्ट बना कर दी है जिसे आप चेक कर सकते हैं!

#1. Girlfriend को इंग्लिश में बुलाने वाले नाम

अगर आपकी गर्लफ्रेंड इंग्लिश बोलती हैं या फिर आप उसे कोई इंग्लिश नाम से बुलाना चाहते हैं तो आप अपनी गर्लफ्रेंड के लिए नीचे बताए गए किसी भी नाम को सिलेक्ट कर सकते हैं।

Darling 😘

गर्लफ्रेंड को प्यार से बुलाने के लिए डार्लिंग एक बहुत ही प्यारा नाम है। अधिकतर लोग अपनी गर्लफ्रेंड को डार्लिंग तब बोलते हैं जब वह उनसे बहुत प्यार करते हैं तो अगर आप अपनी गर्लफ्रेंड को बेहद प्यार करते है तब आप भी उसे इस नाम से बुला सकते हैं।

Sweetheart 🥰

अगर आप चाहते हैं कि गर्लफ्रेंड आपकी बात सुनकर ही खुश हो जाए तो आप उसे यह नाम दे सकते हैं क्योंकि Sweetheart सुनने में ही बहुत प्यारा लगता है। अपनी गर्लफ्रेंड को यह नाम बोलने का एक फायदा यह भी है कि इस नाम को बोल कर आप इतनी सारी फीलिंग्स से एक बार में उसे बता देते हैं।

My love 🤎

अपने प्यार को प्यार कहकर बुलाने में जो खुशी होती है उसकी बात ही अलग है क्योंकि यह नाम सीधा आपके दिल से निकलते हैं और आप के गर्लफ्रेंड के दिल को छू लेती है।

Honey 🤩

विदेशों में ज्यादा लोग हनी वर्ड का इस्तेमाल अपनी बीवी के लिए करते हैं तो अगर आप अपनी गर्लफ्रेंड को हनी कह कर बुलाते हैं तब उसे ऐसा लगेगा कि आप उसे अपनी बीवी जैसा मानते हैं।

Georges 😳

अपनी गर्लफ्रेंड को कॉन्प्लीमेंट करने के साथ-साथ अगर आप उससे थोड़ा flirt करना चाहते हैं तो आप उसे इस नाम से बुला सकता हैं। आपके मुंह से यह नाम सुनकर आपकी गर्लफ्रेंड बहुत ज्यादा खुश हो जाएगी।

My lady

अपनी गर्लफ्रेंड को अगर आप अपनी मानते हैं और उसे इस बात का एहसास दिलाना चाहते हैं तो यह नाम इस चीज में आपकी मदद कर सकता है माय लेडी का मतलब होता है मेरी औरत! जब कोई लड़का किसी लड़की को इस नाम से बुलाता है तो उस लड़की को बहुत ज्यादा अच्छा लगता है।

Girlfriend को हिंदी में बुलाने वाले नाम

जरूरी नहीं है कि अगर आपको अपनी गर्लफ्रेंड से प्यार जताना है तो आपको उसे इंग्लिश नामों से ही बुलाना होगा आप चाहे तो अपना प्यार का इकरार करने के लिए किसी हिंदी नाम को भी पसंद कर सकते हैं। जैसे –

जान

अगर आप अपनी गर्लफ्रेंड को जान कह कर बुलाते हैं तो इसका मतलब यही है कि आप उसे ही कह रहे हैं कि तुम मेरे लिए मेरी जान से ज्यादा मायने रखती हो और यह चीज आपकी गर्लफ्रेंड को आपके प्यार का एहसास भी दिलाएगा। ‌

जानम

जब लोग एक दूसरे को प्यार करते हैं तो उन्हें अपने दिल की बात एक दूसरे को बोल नहीं चाहिए अगर आपको भी अपनी गर्लफ्रेंड से प्यार है तो आप उसे जानम कहकर बुलाएं क्योंकि इस नाम को बोलकर ही आप अपनी गर्लफ्रेंड को दिखा देंगे कि आपके दिल में उसके लिए क्या है !!

बाबू

वैसे तो आजकल किसी को बाबू बोलना थोड़ा अजीब हो गया है पर आप अपनी गर्लफ्रेंड को इस नाम से भी बुला सकते हैं क्योंकि बच्चों को हम बहुत ज्यादा प्यार करते हैं अगर आप भी अपनी गर्लफ्रेंड को बच्चे जैसा मानते हैं तो उसे बाबू कह कर बुलाने में आपको कोई हर्ज नहीं होना चाहिए।

सोनिए

बहुत ही कम लोग हैं जो अपनी गर्लफ्रेंड को इस नाम से बुलाते हैं तो अगर आप किसी अलग तरह का नाम का तलाश कर रहे हैं तो आप अपने गर्लफ्रेंड के लिए इस नाम को सिलेक्ट कर सकते हैं क्योंकि यह बहुत ही क्यूट, प्यारा और sexy नाम है ऐसे में अगर आप अपनी गर्लफ्रेंड को यह कह कर बुलाएंगे तो वह खुशी होगी।

वैसे तो सभी नाम बहुत अच्छे होते हैं लेकिन जब आप हिंदी में अपनी गर्लफ्रेंड को किसी नाम से बुलाते हैं तो वह नाम आपकी गर्लफ्रेंड को ज्यादा पसंद आता है क्योंकि उसमें आपकी फीलिंग साफ दिखाई देती है।

Girlfriend को बुलाने वाले नाम 

गर्लफ्रेंड को बुलाने के लिए सबसे अच्छे नामों की लिस्ट हमने नीचे दे दी है तो आप उनमें से कोई भी नाम पसंद कर सकते हैं –

  • Honey.
  • Honey Pie.
  • Babe.
  • Love.
  • Cutie patootie
  • Doll
  • Hon’
  • Peach
  • Snookums
  • Sweets
  • Toots
  • Queen
  • Cutie Pie
  • Light of my Life
  • My better Half
  • Boo
  • Boo Boo
  • Darling
  • Angel
  • Sweet Pea
  • Lovey
  • Toots
  • Dollface
  • Darling.
  • Stud Muffin.
  • Boo Bear.
  • Mister Man.

« First time propose कैसे करें? English में? इम्प्रेस हो जाएगी

अंतिम शब्द 

इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको समझ में आ गया होगा कि Girlfriend को किस नाम से बुलाएँ?  अगर ये जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here